लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में दो दिवसीय ‘नेशनल क्लाइमेट कॉन्क्लेव-2023’ के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने देशभर से आए प्रतिनिधगणों का स्वागत और अभिनंदन करते हुए कहा कि एक तरफ विकास आज की आवश्यक्ता है, तो पर्यावरण और प्रकृति के प्रति दायित्वों से भी हम मुक्त नहीं हो सकते. मनुष्य ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए प्रकृति का अतिदोहन करके जिन दुष्परिणामों को आमंत्रित किया है, आज हम सब उसके भुक्तभोगी बन रहे हैं. क्लाइमेट चेंज आज दुनिया के सामने एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने एलान किया कि आगामी जुलाई माह में प्रदेशभर में 35 करोड़ पौधरोपण किया जाएगा. 2017 के बाद से अब तक यूपी में 133 करोड़ पौधरोपण का कार्य हुआ है.
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि विगत सालों में असमय अतिवृष्टि के रूप में हमने इसके दुष्परिणामों को देखा है. भारत की परंपरा सदैव से पर्यावरण हितैषी रही है. ये धरती हमारी माता है और हम सब इसके पुत्र हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी दुनिया को पर्यावरण संरक्षण की नई राह दिखाने का कार्य कर रहा है. उत्तर प्रदेश में लगातार इस दिशा में कार्य हो रहे हैं. यही कारण है कि आज प्रदेश की जनता में भी पर्यावरण संरक्षण को लेकर सकारात्मक भाव पैदा हुआ है.
इसे भी पढ़ें – मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर में 1,046 करोड़ की विकास योजनाओं का किया लोकार्पण, कहा- आज सभी लोगों को मिल रहा लाभ
सीएम योगी ने कहा कि दुनिया के सबसे प्राचीन ग्रंथ में वेदों में अथर्ववेद का एक सूक्त हमें धरती के प्रति अगाध निष्ठा के साथ जोड़ने का प्रयास करता है. इसके अनुसार धरती हमारी माता हैं और हम सब इसके पुत्र हैं. संपूर्ण जीव सृष्टि में प्रकृति प्रदत्त मां के प्रति दायित्व का दर्शन होता है. उन्होंने कहा कि क्लाइमेट चेंज आज एक बड़ी चुनौती है. विगत साल हमने असमय अतिवृष्टि को देखा है. बीते 25 साल के सार्वजनिक जीवन में मैंने कभी नहीं देखा कि अक्टूबर में बाढ़ आई हो. किसान को जब पानी की जरूरत है तो बारिश नहीं होती और फसल काटते वक्त असमय बरसात पूरी मेहनत पर पानी फेर देती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक