राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में तबादलों का दौर लगातार जारी है. शिवराज सरकार ने एक बार फिर राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए है. पूरे प्रदेश में 35से अधिक संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर के तबादले किए गए जो कई जिलों में इधर से उधर किए गए हैं. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें ः कोरोना के बाद मंडराने लगा डेंगू का खतरा, मरीजों से हॉस्पिटल फुल, निजी अस्‍पतालों में हो रही मनमानी वसूली

जारी आदेश के मुताबिक छिंदवाड़ा में डिप्टी कलेक्टर मेघा शर्मा को उपायुक्त भू-अभिलेख व बैतूल में पदस्थ निशा बागरे को भोपाल में डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. इसी तरह आजीविका मिशन के एडिशनल सीईओ दिनेश शुक्ला को शिवपुरी में संयुक्त कलेक्टर बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें ः अवैध उत्खनन को लेकर BJP विधायक शरद कोल बड़ा बयान, कहा- जिला प्रशासन के सह पर चल रहा अवैध रेत का कारोबार

डिप्टी कलेक्टर दिव्या पटेल धार से खरगोन औऱ नेहा शिवहरे डिप्टी कलेक्टर खरगोन से धार, सतना में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर साधना कमलकांत परस्ते का कटनी तबादला, डिप्टी कलेक्टर प्रशांत त्रिपाठी भी सीधी स्थानांतरित किया गया है. जबकि उमरिया से नीरज खरे एवं सीधी से सधीर कुमार बैक को सतना भेजा गया.

इसे भी पढ़ें ः PSC परीक्षा नियमों को चुनौती के मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को डाटा पेश करने के दिए निर्देश

यहां देखें पूरी लिस्ट-

इसे भी पढ़ें ः रिश्वत लेते हुए नगर पालिका इंजीनियर चढ़ा लोकायुक्त के हत्थे, ठेकेदार से की थी 30 हजार की मांग