शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश में (Madhya Pradesh) लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) में सिर्फ 35 महिलाओं को अपात्र किया गया है। एमपी विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायक के सवाल पर यह खुलासा हुआ है। वहीं अब तक 3 लाख से अधिक महिलाओं के नाम काटे गए है। फिलहाल 3000 रुपये तक राशि बढ़ाने को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं है।

मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र जारी है। इस बीच लाडली बहना योजना से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है। हरदा के टिमरनी से कांग्रेस विधायक अभिजीत शाह ने लाडली बहना योजना को लेकर विधानसभा में सवाल लगाया। जिस पर सरकार ने जवाब दिया है।

ये भी पढ़ें: MP Budget Session 2025: डॉ मोहन सरकार ने महिलाओं के लिए खोला सौगातों का पिटारा, लाडली बहना योजना के लिए 18679 करोड़ का प्रावधान

अब तक इतने महिलाओं के कटे नाम

लाडली बहना योजना में सिर्फ 35 महिलाओं को अपात्र किया गया है। वहीं तीन लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम काटे गए है। इन सभी महिलाओं को 60 वर्ष की आयु पूर्व होने के कारण अपात्र घोषित किया गया है। योजना के शुरू होने के बाद से कुल 15 हजार 735 महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है। वहीं नवंबर 2023 के बाद एक भी महिला का नाम नहीं जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें: MP Budget 2025: प्रदेश के करदाताओं को बड़ी राहत, बजट में कोई भी नया कर नहीं

18 हजार 679 करोड़ का प्रावधान

एमपी विधानसभा में बजट सत्र के तीसरे दिन (बुधवार) को डॉ मोहन सरकार का दूसरा बजट पेश हुआ। सदन में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 4 लाख 21 हजार 32 करोड़ का बजट पेश किया है। जो 78 हजार 902 करोड़ घाटे का बजट है। वहीं डॉ मोहन यादव की सरकार ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है।

अभी नहीं बढ़ेगी राशि, नए नाम जोड़ने पर भी विचार नहीं

लाडली बहना योजना के लिए 18 हजार 679 करोड़ का प्रावधान किया है। लाडली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा। फिलहाल इस योजना की राशि अभी नहीं बढ़ेगी। नए नाम जोड़ने को लेकर भी कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। डिप्टी सीएम व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इन लाइनों ‘आंकड़े नहीं विश्वास लिखा है हमने अब आकाश लिखा है’ के साथ बजट भाषण खत्म किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H