प्रतीक चौहान. रायपुर. ‘सर्वे संतु निरामया’ की मंगल कामना के साथ रिसर्च सोसाइटी फॉर दी स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (RSSDI) का वार्षिक सम्मेलन 2025 रायपुर के एक निजी होटल में 11 और 12 अक्टूबर को आयोजित होने जा रहा है. मधुमेह के विषय पर केंद्रित इस विचार महाकुंभ का उद्घाटन छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे. समारोह में डॉ जीबी गुप्ता, रोटेरियन अमित जायसवाल, डॉ सुनील गुप्ता और डॉ राकेश पारीख जैसे प्रतिष्ठित हस्तियां भी उपस्थित रहेंगी. यह आयोजन RSSDI की छत्तीसगढ़ इकाई की अगुवाई में हो रहा है, जिसके अध्यक्ष मधुमीत डायबिटीज हॉस्पिटल के निदेशक डॉ राका शिवहरे और सचिव डॉ दीपक जायसवाल हैं.

आयोजन समिति में डॉ मुकेश शर्मा, डॉ आलोक राय, डॉ लखन सिंह, डॉ अविजित रॉयजादा, डॉ पवन अग्रवाल, डॉ शबा सिद्धकी, डॉ अनुराग अग्रवाल और डॉ पंकज मोटघरे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. सम्मेलन में देश भर के प्रख्यात मधुमेह विशेषज्ञ अपने व्याख्यानों के माध्यम से ज्ञानविस्तार करेंगे. डॉ सुनील गुप्ता (गर्भावस्था में मधुमेह), डॉ राकेश पारीख (प्रिसिशन मेडिसिन), डॉ विजय पानिकर (ग्लीटाजोन और लिवर कनेक्ट), डॉ मंगेश तिवास्कर (मोटापा देखभाल), पद्मश्री डॉ कमलाकर त्रिपाठी (क्लीनिकल स्किल), डॉ प्रसन्न कुमार (टाइप-1 डायबिटीज केयर) और डॉ जगन्नाथ दीक्षित (डायबिटीज रिवर्सल) जैसे विशेषज्ञ विभिन्न विषयों पर प्रकाश डालेंगे.
कार्यक्रम की संध्या में मधुमेह को नाट्यशैली में समझाने के लिए डॉ राका शिवहरे की संकल्पना और डॉ अजय सहाय के निर्देशन में ‘मधुमेह की रामलीला’ नामक लघु नाटक का मंचन होगा, जिसमें रायपुर के कई प्रसिद्ध चिकित्सक अभिनय करेंगे. समापन समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय डॉ राका शिवहरे की टीम द्वारा लिखित ‘इन्सुलिन ई-बुक’ का विमोचन करेंगे. यह ई-बुक स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं (HCP) और सुदूर क्षेत्रों के चिकित्सकों की सुविधा के लिए तैयार की गई है.