कुमार इंदर, जबलपुर। जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का 35 वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय का 35वाँ दीक्षांत समारोह मध्यप्रदेश के राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में हुआ जिसमे मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। 35 वें दीक्षा समारोह में 1 डीलिट, 95 पीएचडी धारकों को उपाधियां एवं 53 छात्र-छात्राओं को 82 स्वर्णपदक प्रदत्त किए। 

जीतू पटवारी का VIDEO वायरल: कांग्रेस दावेदारों को मंदिर के सामने खिलवाई कसम, कहा- टिकट एक को मिलेगा, लेकिन काम सभी को करना है

इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि विवि का गौरवशाली इतिहास रहा है। यहां के छात्र देश-दुनिया मे नाम रोशन कर रहे हैं। इस बार जो विभूषित हुए, वे भविष्य के कर्णधार हैं। देश उनकी सेवा की प्रतीक्षा कर रहा है। स्वर्ण पदक की चमक कर्मक्षेत्र में जगमग हो, यही शुभकामनाएं हैं। सभी अलंकृत छात्र-छात्रा विकासशील होते भारत की सेवा कर जीवन धन्य कर सकते हैं। शिक्षा ही जीवन को उन्नति का पथ देती है। अतः जो सीखा वह जीवन मे दृष्टिकोण का आधार बन जाता है। शिक्षा में जीवन को धन्य करने का सामर्थ्य है।

इस दीक्षांत समारोह में कु. अंजली श्रीवास्तव को एमए, एमकॉम, एमएससी व एमएचएससी परीक्षाओं के लिए सबसे ज्यादा कुल 7 गोल्ड मेडल दिए गए। कु. अनुज्ञा सिंह को 5 गोल्ड मेडल , कु. मानसी सीरवानी को 5 गोल्ड मेडल और कु. विनीता तिवारी को 4 गोल्ड मेडल दिए गए। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे राज्यपाल ने कहा कि, यह बेहद गर्व का विषय है कि, वीरांगना रानी दुर्गावती के 500वीं जयंती के ऐतिहासिक अवसर पर आयोजित 35वें दीक्षांत समारोह में छात्रों को शामिल होने का अवसर मिला। 

गौमाता वोट तो नहीं लेकिन श्राफ जरूर देंगी: कंप्यूटर बाबा का शिवराज सरकार पर निशाना; कहा- आज गौमाता सड़क पर तड़प-तड़प के मरने को मजबूर

राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज इस दीक्षांत समारोह में जिन छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और शोधार्थियों को उपाधियां दी गई है वे विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाएंगे, ना केवल पहचान बनाएंगे बल्कि देश उपदेश का नाम दुनिया में रोशन करेंगे।