प्रयागराज. महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी. इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी. लेकिन अब प्रशासन ने जान गंवाने वालों के नए आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें 37 लोगों में से 36 लोगों की पहचान हो चुकी है. इनमें 14 श्रद्धालु यूपी के बताए जा रहे हैं. बचे 9 बिहार के हैं. इसके अलावा 3 कर्नाटक, 2 मध्य प्रदेश और 2 पश्चिम बंगाल के श्रद्धालु हैं. इसी कड़ी में असम, हरियाणा, झारखंड और उत्तराखंड के भी श्रद्धालु इनमें शामिल हैं.
बता दें कि 29 जनवरी को घटित हुई घटना के बारे में कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए थे. दावा किया गया था कि उस दिन 1, 2 नहीं बल्कि 3 भगदड़ मची थी. ये दावा लोगों ने किया और घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए थे. हालांकि प्रशासन एक ही भगदड़ होने की बात पर अडिग था.
इसे भी पढ़ें : गरीबों की रोजी रोटी छीन रहा रेलवे? दुकानदारों ने जबरदस्ती पिलर गाड़ने का लगाया आरोप, बोले- भुखमरी के कगार पर आ जाएगा परिवार
घटना नंबर-1
पहली भगदड़ महाकुंभ में मौनी अमवास्या पर रात एक से डेढ़ बजे के बीच संगम नोज के पास मची थी. संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई थी. इस घटना में 30 लोगों की मौत हुई और 60 लोग घायल हुए थे. आंकड़ों की जानकारी प्रशासन ने घटना के 17 घंटे बाद दी थी. लेकिन उस दिन 2 और घटना घटी, जिसकी जानकारी प्रशासन ने किसी को नहीं दी. बाकी 2 भगदड़ की जानकारी श्रद्धालुओं के जरिए से मिली. जिसे प्रशासन नकार रहा है.
घटना नंबर-2
महाकुंभ में दूसरी भगदड़ मौनी अमावस्या पर रात के 2-3 बजे के आसपास झूंसी के सेक्टर-21 में मची थी. जहां लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे. भीड़ जान बचाने के लिए इधर-उधर भागी. इस दौरान कई लोग घायल हुए. श्रद्धालुओं का दावा है कि भगदड़ में कई लोग मरे हैं. जिस वक्त भगदड़ मची वहां कोई पुलिस कर्मी भी मौजूद नहीं था. आलम ये था कि लोग अपनी जान बचाने के लिए एक दुकान में घुस गए. दुकान चलाने वाली युवती का कहना है कि कई लोगों की जान गई है औऱ कई घायल भी हुए हैं. इस बात का सबूत वहां पड़े कपड़े, जूते-चप्पल हैं, जिसे छोड़कर लोग भागे. जिसके बाद जेसीबी के जरिए ट्रेक्टर-ट्रॉली में भरकर ले जाया गया. वहीं जब भगदड़ को लेकर DIG वैभव कृष्ण से मीडिया ने जानकारी ली तो उन्होंने जानकारी न होने की बात कही.
इसे भी पढ़ें : सरेराह भाजपा नेता की पिटाई : अजय गुप्ता पर बरस पड़े आरपीएफ जवान, इस बात को लेकर हुआ विवाद, फिर पटक-पटककर कर दी धुनाई
घटना नंबर-3
महाकुंभ में भगदड़ की तीसरी घटना मौनी अमावस्या के दिन दोपहर में फाफामऊ इलाके में बनाए गए प्लाटून ब्रिज में घटी. जहां अधिक संख्या में भीड़ पहुंचने की वजह से पुल टूट गया. जिसके बाद भगदड़ मची और लोग एक-दूसरे के ऊपर गिरते नजर आए. श्रद्धालुओं ने घटना में कई लोगों के घायल होने का दावा किया है. भगदड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जिसके बारे में प्रशासन ने कोई जानकारी नहीं दी है.
1-शांति पत्नी रामनरेश, निवासी जूरी, थाना खलीलाबाद, संतकबीर नगर.
2-बच्ची देवी पत्नी राजेंद्र पांडेय, निवासी महुजा, थाना भाटपर रानी, देवरिया.
3-चंद्रावती पत्नी हरिशंकर मिश्रा, निवासी लौंदा, थाना सरपताहा, सुईयाकला, जौनपुर.
4-कांति देवी पत्नी बच्चा दुबे, निवासी बलसरा, थाना उचक्का, गोपालगंज, बिहार.
5-गुड्डी देवी पत्नी खेमपाल, निवासी किच्छा, रुद्रपुर, उत्तराखंड.
6-गुलाबी देवी पत्नी स्व. बिहारी यादव, निवासी रामकिशुनपुर पंचायत टोला, देही पोडी वार्ड संख्या दो, थाना राधोपुर, जनपद सुपौल, बिहार.
7-पूनम देवी पत्नी धनेश राम, निवासी पिटाठ, थाना अमियाव बाजार, भोजपुर, बिहार.
8-माला देवी पत्नी रामू, निवासी सलाहुआ, बडहौली, कैसरगंज, बहराइच.
9-रामेश्वर चौबे पुत्र स्व. बलदेव, निवासी तौलाहा, थाना रामनगर, बेतिया, पश्चिम चंपारण, बिहार.
10-रमना पत्नी कैलाश, निवासी 91 हेवती, सिसवा बाजार, हवेली गेरमा, महाराजगंज.
11- रामपती पत्नी बारोराम, निवासी राजपुरा बेहन, थाना जींद, जनपद जींद, हरियाणा.
12-मंजू पांडेय पत्नी त्रिभुवन नारायण पांडेय, निवासी 8 बी, पटेल नगर, सेक्टर नौ, इंदिरा नगर, लखनऊ.
13-रीना यादव पत्नी रामकेश यादव, निवासी 1500/20/1 चक भीरापट्टी, धूमनगंज प्रयागराज.
14-अरुण नारायण पोपरडे पुत्र नारायण कौपरडे, निवासी सेरी गल्ली, थाना मार्केट, जनपद बेलगांव कर्नाटक.
15-ननकन पुत्र गोलू गोलू कोरी, निवासी ग्राम रुपयाडिह, थाना देहाती, कोतवाली जनपद गोंडा.
16-महादेवी पत्नी हनुमत /माता देवी, निवासी मकान नंबर 46/8 परताडे चाल, कडकल गल्ली थाना मार्केट, बेलगांव कर्नाटक.
17-मेघा पुत्री दीपक हत्त्वार, निवासी 500/ए12, नाजर कैंप यल्लूर रोड बड़गांव, थाना सहपुर बेलगांव, कर्नाटक.
18-मंत्रा देवी पत्नी फूलचंद्र विश्वकर्मा, पुत्र रामलखन विश्वकर्मा, निवासी बजती, थाना सराय ममरेज, हंडिया, प्रयागराज.
19-उर्मिला कुइमा पत्नी स्व. महादेव कुइमा, निवासी कौशल्या वार्ड नंबर 25, मेदनीपुर, पश्चिम बंगाल.
20-मीरा देवी पत्नी बालजीत सिंह, निवासी ग्राम व पोस्ट चचेहा, थाना नगरा, जिला बलिया.
21-गायत्री देवी पत्नी अवधेश पांडेय, निवासी मरझारा, नवा बाजार, पलामू, झारखंड.
22-शीला सोनी पत्नी बाबूराम सोनी, निवासी लोधी कुईया, झंडा कला, थाना सिटी कोतवाली, छत्तरपुर, मध्यप्रदेश.
23-माना देवी पत्नी रूपन राय, निवासी छपिया डुगंरी, थाना तरईया, जनपद सारनपुर छपरा, बिहार.
24-नीति पाल पुत्र हिरेंद्र पाल, निवासी नुतुनपारा, वार्ड नंबर छह, थाना हिलाकोटी, असम.
25-राजरानी देवी पत्नी स्व. जगरूप यादव, निवासी सौसुना, थाना मोह, औरंगाबाद, बिहार.
26-शोभा कुमारी पुत्री रूपन राय, निवासी छपिया, डुमरी, थाना तरईया, जनपद सारनपुर छपरा बिहार.
27-कमलावती पत्नी बद्रीनारायण, निवासी बासगांवु कालोनी, बिलंदपुर, थाना कैट, गोरखपुर.
28-बसती पोद्दार पत्नी रवींद्र नाथ पोद्दार, निवासी 72/ए अश्वनी नगर मीनापारा, राजेंद्र पार्क, यानां गोल्फ ग्रीन, कोलकाता, पश्चिम बंगाल.
29-सिया देवी पत्नी राजेंद्र राय, निवासी गोरेया, थाना मनेर, जनपद पटना, बिहार.
30-हुकुम बाई लोधी पत्नी रमेश लोधी, निवासी सुनबाहा, थाना बसकोडा, जनपद छत्तरपुर, मध्यप्रदेश.
31-नीलम श्रीवास्तव पत्नी शिशिर श्रीवास्तव, निवासी सुलेमसराय, धूमनगंज, प्रयागराज.
32-सीता देवी पत्नी अनिल कुमार गौड़, निवासी रीनकुरहना, थाना मुगलसराय, चंदौली.
33-रिंकी सिंह पत्नी छट्टू सिंह, निवासी चचेया, थाना नगरा, जिला बलिया.
34-ज्योति दीपक हत्तरवार पत्नी दीपक हत्तरवार, निवासी बड़गांव, बेलगांव, थाना शाहपुर, जनपद बेलगांव, कर्नाटक.
35-सत्यवान स्जत पुत्र बलदेव रजत, निवासी चलना, थाना धुरईया, जनपद बांका, बिहार.
36-केएन वासुदेवाचार्य पुत्र नीलमेधचार्य, निवासी महावीर कालोनी, भुल्लनपुर, पीएसी केसरीपुर, थाना भुल्लनपुर, वाराणसी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें