स्पोर्ट्स डेस्क- इन दिनों इंग्लैंड अपने वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है, जहां सीरीज के पहले ही टेस्ट मैच में इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने कमाल की गेंदबाजी की है, और पहले टेस्ट मैच की पहली ही पारी में जेम्स एंडरसन ने 5 विकेट अपने नाम किए।

सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने 30 ओवर की गेंदबाजी की, और 46 रन खर्च करते हुए, 5 विकेट हासिल किए, और वेस्टइंडीज की टीम 289 पर ऑलआउट हुई।

हांलांकि पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड की टीम 77 रन पर ही ढेर हो गई।

जेम्स एंडरसन ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया, और 27वीं बार टेस्ट मैच की एक पारी में पांच या फिर उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं, इतना ही नहीं जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट की एक ही पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में  टीम के पूर्व खिलाड़ी इयान बॉथम की बराबरी भी कर ली है, बॉथम ने भी अपने टेस्ट करियर में 27 बार ये कमाल किया है।

गौरतलब है कि 36 साल के हो चुके जेम्स एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।