रोहित कश्यप, मुंगेली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सुशासन के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में मुंगेली जिले में आयुष्मान भारत महाभियान तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। एक ही दिन में रिकॉर्ड 36 हजार 800 से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिसे लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली की सराहना हो रही है। कलेक्टर कुन्दन कुमार ने जिले के विभिन्न गांवों जरहागांव, खम्हरिया, दरवाजा, बरछा, लौदा, पथरिया, खुड़िया और कारीडोंगरी का दौरा कर शिविरों की स्थिति का जायजा लिया और आमजन से सीधे संवाद किया। उन्होंने अधिकारियों को हर परिवार के सभी सदस्यों का कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए।

जहां लापरवाही, वहां कार्रवाई
ग्राम दरवाजा में पंचायत परिसर और सड़कों की गंदगी मिलने पर सचिव हीरालाल साहू को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
लौदा पंचायत में अद्यतन पंजी न मिलने पर सचिव सुभाष बंजारे को नोटिस और वेतन काटने के निर्देश दिए गए।बरछा और खम्हरिया में पलायन, जॉब कार्ड और रोजगार की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए।

स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण और नाराजगी
कलेक्टर ने जरहागांव और पथरिया के स्वास्थ्य केंद्रों का भी औचक निरीक्षण किया। जरहागांव सीएचसी में डॉक्टर और स्टाफ अनुपस्थित, उपकरणों का सही संचालन न होना और आयुष्मान कार्ड निर्माण का अभाव मिलने पर सीएमएचओ डॉ. प्रभातचन्द्र प्रभाकर, डीपीएम गिरीश कुर्रे, बीएमओ ए.आर. बंजारा सहित अन्य को नोटिस जारी किए गए। वहीं पथरिया में गंदगी और आवारा मवेशियों की समस्या पर नगर पंचायत सीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।

कलेक्टर का स्पष्ट संदेश
कलेक्टर ने कहा, “यह अभियान गरीबों और जरूरतमंदों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कोई भी व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए। सभी अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें।” जिले भर में जनसहभागिता के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य निरंतर जारी है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें