अमृतसर. पंजाब के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की ओर से अमृतसर में आयोजित किए जा रहे पहले रंगला पंजाब मेले के अवसर पर बुधवार दुनिया का सबसे बड़ा पराठा तैयार किया गया, जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.

पंजाब के पर्यटन एवं संस्कृति विभाग विभाग के एक्सईन बीएस चना ने बताया कि 37.5 किलो का यह पराठा ताज होटल के रसोइए ने तैयार किया और रंगला पंजाब देखने आए दर्शकों के बीच बांटा और खाया गया. इसके पोषण और स्वाद का दर्शकों ने खूब लुत्फ उठाया.
रंगला पंजाब आयोजन समिति के चेयरमैन- व अमृतसर के डीसी घनशाम थोरी बताया कि इस रिकॉर्ड को हासिल करने के लिए अभ्यास में सात क्विंटल से अधिक आटे का इस्तेमाल किया गया. खास बात यह भी है कि इस पराठे को बनाने के लिए 510 फीट की तीन-तीन क्विंटल की दो तवे विशेष तौर पर दिल्ली से तैयार करवाए गए थे.
- शाहजहांपुर में होली जुलूस में उपद्रव: युवकों ने फेंके पत्थर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
- भांजे से दिल लगा बैठी मामी… प्यार के चक्कर में पिछले पांच साल से टूट रही भांजे की शादी, थाने पहुंचा मामला
- खेत में आग का तांडव: 4 एकड़ गेहूं की फसल जलकर खाक, लाखों का नुकसान
- होली पर मचा कोहराम: प्रेमी युगल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, होलिका दहन के बाद हुए फरार, रातभर घर से थे गायब
- Holi 2025: रंगों में डूबा छत्तीसगढ़, सीएम साय, डिप्टी सीएम, पूर्व सीएम समेत अन्य नेताओं ने दी होली की शुभकामनाएं