पवन दुर्गम, बीजापुर। जिले में किसानों के मुद्दे को लेकर कुछ दिन पहले बड़ी जनसभा कर हुंकार भरने वाली भाजपा को कांग्रेस ने झटका दिया है. रविवार को भाजपा के 37 कार्यकर्ताओं ने बस्तर सांसद दीपक बैज व क्षेत्रीय विधायक विक्रम शाह मंडावी के समक्ष कांग्रेस का हाथ थामा. कांग्रेस प्रवेश करने वाले भाजपाइयों ने भाजपा और पूर्वमंत्री पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.

पार्टी बदलने वाले भाजपाइयों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी को क्षेत्र में कराये जा रहे विकास कार्यों से प्रभावित होकर कांग्रेस में प्रवेश करने की बात कही है. कांग्रेस प्रवेश करने वाले ज्यादातर कार्यकर्ता भाजपा के ग्रामीण वोटर्स में अच्छी पकड़ रखते हैं. बीते विधानसभा चुनावों में भी भाजपा को मजबूत करने में इन कार्यकर्ताओ ने अहम भूमिका निभाई थी, जिसके मद्देनजर कांग्रेस इसे भाजपा के लिए बड़ा नुकसान बता रही है.

कांग्रेस प्रवेश करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए सरपंच बामन माडवी ने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा के पंद्रह सालों के शासनकाल में हमारे पंचायत में विकास के कोई भी काम नहीं हुआ है. लेकिन प्रदेश में भूपेश बघेल और बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी के कुशल नेतृत्व में विकास को एक नई गति मिल रही है, जिससे हम प्रभावित होकर भाजपा से कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर रहे हैं.