नई दिल्ली. दिल्ली में अपना घर खरीदने का मौका मिल रहा है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की हाउसिंग स्कीम के तहत बुकिंग शुरू हो गई है. करीब 32 हजार फ्लैट हैं, जिनमें 1100 लग्जरी पेंट हाउस भी शामिल हैं. डीडीए की अब तक की सबसे बड़ी आवासीय योजना के तहत फ्लैट बुकिंग कराने में लोग रुचि ले रहे हैं. बीते चार दिन में 10 प्रतिशत से अधिक करीब 3700 फ्लैट बुक हो गए है. डीडीए का मानना है कि योजना में शामिल किए गए सभी फ्लैट बुक हो जाएगे.

करीब 27 हजार फ्लैट पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेंगे. बाकी 5 हजार फ्लैट ई-ऑक्शन के जरिए बेचे जाएंगे. क्योंकि DDA की अब से पहले लॉन्च की गईं स्कीम फ्लॉप रहीं, इसलिए DDA ने इस बार ई-ऑक्शन कराने और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग करने का मौका दिया है. वहीं पहली बार 5 करोड़ रुपये की कीमत के पेंट हाउस बेचे जाएंगे.

डीडीए के अनुसार तीन हजार से अधिक फ्लैट बुक हो चुके है. योजना के तहत 31 मार्च तक फ्लैट बुक कराए जा सकेंगे. इस योजना में करीब 30 हजार फ्लैट शामिल किए गए हैं. डीडीए अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि फ्लैट बुक कराने का सिलसिला तेज होगा. दिसंबर माह के अंत तक अधिकतर फ्लैट बुक होने की संभावना है.