देहरादून. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित एथलेटिक्स खेलों का अवलोकन किया. मुख्यमंत्री ने मिक्सड रिले रेस का अवलोकन कर विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की.

मुख्यमंत्री ने इस दौरान 5000 मीटर रेस (महिला) के विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया. 5000 मीटर रेस (महिला) में उत्तराखण्ड की अंकिता ने प्रथम, महाराष्ट्र की संजीवनी जाधव ने दूसरा और महाराष्ट्र की पूनम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर गीता धामी, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

इसे भी पढे़ं : आज मैं DSP नहीं होती, निकहत जरीन ने खिलाड़ियों को किया प्रेरित, बोली- खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी

यहां आयोजित मौली संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि राष्ट्रीय खेलों का कोई भी खेल राज्य के बाहर अन्य राज्यों में नहीं हुआ. मुख्यमंत्री ने कहा कि वो स्वयं राज्य भर में जारी खेलो के अवलोकन के लिए विभिन्न स्थानों पर गए, कई स्थानों पर खिलाड़ियों के साथ मिलकर संवाद एवं भोजन भी किया. राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से राज्य भर में खेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है. खेल इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर किया गया है. प्रदेश के विभिन्न खेल परिसरों में परमानेंट इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित किया गया है, जिससे आने वाले समय में राज्य के युवा खिलाड़ियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। अन्य राज्यों से आए खिलाड़ियों ने स्वयं से व्यवस्थाओं की तारीफ की.