![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
टिहरी। उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य ने टिहरी जनपद के शिवपुरी में आयोजित हो रहे “बीच वालीबॉल” इवेंट के पदक विजेताओं को मेडल प्रदान किया। साथ ही खिलाड़ियों को उनके शानदार खेल और जीत के लिए बधाई दी। इस अवसर पर उनके साथ प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल भी मौजूद रहे।
इस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि मौके पर मौजूद खिलाड़ियों व अन्य अधिकारियों ने कहा कि उत्तराखंड में आकर खेलना उनके लिए जीवन में कभी ना भूलने वाला अनुभव रहेगा। मेहमानों का कहना था कि उत्तराखंड ने इन खेलों के आयोजन में अतिथि देवो भव: के भाव को सही अर्थों में चरितार्थ करके दिखाया है। एक खेल मंत्री के तौर पर मुझे खुशी है कि हमारे मेहमान देवभूमि से ऐसी खुशनुमा यादें लेकर लौट रहे हैं।
READ MORE : ऋषिकेश में भीषण सड़क हादसा : कार ने रिक्शा को मारी टक्कर, तड़प-तड़पकर बुजुर्ग की मौत
खेल मंत्री ने निवेदिता को दी बधाई
बॉक्सिंग में गोल्ड जीतने वाली निवेदिता को लेकर खेल मत्री ने कहा कि हमारी बिटिया निवेदिता कार्की ने बॉक्सिंग में जोरदार फाइट करते हुए देवभूमि को बॉक्सिंग का पहला गोल्ड मेडल दिलाया है। उन्होंने अपने प्रदर्शन के जरिए प्रदेश की आने वाली नई पीढ़ियों को प्रेरित करने का काम किया है। मुझे आशा है कि हमारे दूसरे बॉक्सर भी निवेदिता से प्रेरणा लेकर देवभूमि को और ढेर सारे पदक दिलाएंगे। निवेदिता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें