देहरादून। उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल में खिलाड़ियों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उत्कृष्ट व्यवस्था की गई है। इस भव्य आयोजन में देश भर से आए खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और उनके स्वास्थ्य की देखभाल को प्राथमिकता दी गई है।उत्तराखण्ड सरकार ने इस आयोजन के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा टीम का गठन किया जिसमें सिर्फ देहरादून में 32 अनुभवी डॉक्टरों सहित नर्सें और अन्य चिकित्साकर्मी शामिल हैं। किसी भी खिलाड़ी को किसी प्रकार की चोट या बीमारी की स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जाती है।

READ MORE : ये ‘चार सौ बीसी’ नहीं चलेगी..!’ अखिलेश बोले- झूठी जीत का सामना नहीं कर सकते भाजपााई, अधिकारियों को भी आज नहीं तो कल घपलेबाजी की सजा मिलेगी

मोबाइल हेल्थ यूनिट की व्यवस्था

इस आयोजन में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुलभ बनाने के लिए उत्तराखण्ड सरकार ने एक मोबाइल हेल्थ यूनिट की भी व्यवस्था की है। यह यूनिट पूरे आयोजन के दौरान सक्रिय रहती है ताकि किसी भी आपात स्थिति में खिलाड़ियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा दी जा सके। बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की इस पहल ने खिलाड़ियों को न केवल सुरक्षित माहौल प्रदान किया है बल्कि उन्हें अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित करने में भी मदद की है।

READ MORE : Milkipur By Election Result : भाजपा प्रत्याशी की जीत तय, सपा प्रत्याशी अपने ही बूथ पर हारे, चंद्रभानु पासवान 60 हजार 936 वोटों से आगे

पीएम मोदी ने किया था शुभारंभ

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 28 जनवरी को देहरादून के महाराणा प्रताप स्टेडियम में 38वें राष्ट्रीय खेल का उद्घाटन किया था। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पीएम को मशाल सौंपी। इसके बाद 35 टीमों के एथलीट भव्य परेड निकाली और खिलाड़ियो में जोश भरने का काम किया गया। वहीं सीएम धामी ने इस मौके पर कहा कि नेशनल गेम्स की मेजबानी करने का हमें अवसर मिला है। राष्ट्रीय खेल के जरिए हम देवभूमि के प्रतिभावान खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान कर रहे है। देवभूमि को खेलभूमि बनाने की दिशा में भाजपा सरकार काम कर रही है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें