देहरादून. उत्तराखण्ड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेल को ग्रीन गेम्स की थीम पर आयोजित किया जा रहा है. ग्रीन गेम्स की कल्पना को पूरा करने के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून से लगे क्षेत्र को खेल वन के रूप में विकसित किया जा रहा है. इस वन में 38वें राष्ट्रीय खेलों में 1600 मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम पर एक-एक पौधा लगाया जाएगा. विकसित किए जा रहे खेल वन में पौधारोपण का शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज विजेता खिलाड़ियों के साथ किया.

इसे भी पढ़ें- जीजा, साली और कांडः युवक ने युवती की चिपकाई अश्लील फोटो, पोस्टर में नंबर और लिखी भद्दी बातें, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन ग्रीन गेम्स की थीम पर किया गया है. 1600 मेडल विजेता खिलाड़ियों के नाम पर 2.77 हेक्टेयर वन भूमि खेल वन के रूप में विकसित की जाएगी. 38वें राष्ट्रीय खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के नाम पर यहां पर पौधारोपण किया जाएगा. उत्तराखण्ड की यादें और खिलाड़ियों का परिश्रम इन पेड़ों के माध्यम से उन्हें हमेशा याद रहेगा. खेल के साथ पर्यावरण का संरक्षण भी हमारे लिए जरूरी है.

इसे भी पढ़ें- ‘अब थक चुकी है और शांति चाहती हूं’, MLC की भतीजी ने हॉस्टल के कमरे में लगाई फांसी, इस बात से परेशान होकर खत्म की जिंदगी…

मुख्यमंत्री ने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलों में पर्यावरण संरक्षण का विशेष ध्यान रखा गया है. खेल आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों का उपयोग किया जा रहा है. रीसाइकिल बोतलों में ही पानी की व्यवस्था की गई है. स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में 2 मेगावाट का सोलर प्लांट भी स्थापित किया गया है. रीसाइकिल वेस्ट के प्रयोग से सजावट की चीजें बनाई गई हैं. साथ ही खेल परिसर में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा गया है. इस अवसर पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पी टी उषा, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, कमिश्नर गढ़वाल विनय शंकर पांडेय एवं अन्य लोग मौजूद रहे.