दुर्ग. राजनांदगांव, कबीरधाम, बेमेतरा एवं बालोद जिले के 39 आरक्षक अब हवलदार बनेंगे. दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जीपी सिंह ने आरक्षकों की योग्यता सूची शुक्रवार को जारी की. सभी को प्री-प्रमोशन कोर्स कराने के बाद प्रमोशन दिया जाएगा.

गौरतलब है कि दुर्ग संभाग के जिलों से प्रमोशन की पात्रता रखने वाले आरक्षकों को जिला स्तर पर वरिष्ठता एवं उत्तम सेवाभिलेख के आधार पर शारीरिक दक्षता परीक्षा ली गई थी. इसके आधार पर 47 आरक्षकों की योग्यता सूची 2 मई 2018 को सूची जारी की गई थी. राजनांदगांव से 4, कबीरधाम से 13, बालोद से 6 एवं बेमेतरा से 16 आरक्षकों को प्रमोशन दिया गया है.

देखिए सूची-
जिला – राजनांदगांव
क्रं0 बैज नं. आरक्षक का नाम
1 आरक्षक 246 पुषु राजपूत
2 आरक्षक 1329 ए.पी.गीता
3 आरक्षक 1145 नूतन साहू
4 आरक्षक 1331 पुष्पा देवी

जिला – कबीरधाम
क्रं0 बैज नं. आरक्षक का नाम
1 आरक्षक 330 घनश्याम दुबे
2 आरक्षक 443 दुलार सिंह
3 आरक्षक 199 शशिप्रकाश मिश्रा
4 आरक्षक 316 अरविन्द कुमार
5 आरक्षक 1355 शिवकुमार तिवारी
6 आरक्षक 288 जशपाल सिंह
7 आरक्षक 166 संतोष कुमार शर्मा
8 आरक्षक 311 डेहरादास साहू
9 आरक्षक 777 रोहित कुमार यादव
10 आरक्षक 53 इन्द्रकुमार साहू
11 आरक्षक 763 पुरूषोत्तम साहू
12 आरक्षक 591 महेश कुमार पाण्डेय
13 आरक्षक 77 रामकृष्ण सिन्हा

जिला – बालोद
क्र0 बैज नं. आरक्षक का नाम
1 आरक्षक 466 सत्यवान
2 आरक्षक 411 रामअवध
3 आरक्षक 1119 बैजू थामस
4 आरक्षक 377 पवन कुमार यादव
5 आरक्षक 1168 बैनी सिंह
6 आरक्षक 1212 रोहित कुमार देवदास

जिला – बेमेतरा
क्र0 बैज नं. आरक्षक का नाम
1 आरक्षक 1057 बृजकिशोर
2 आरक्षक 566 महाबीर यादव
3 आरक्षक 114 सतीश कुमार
4 आरक्षक 670 प्रेमकिशोर
5 आरक्षक 186 रेखराम वर्मा
6 आरक्षक 734 नेतराम
7 आरक्षक 1048 नरेन्द्र कुमार
8 आरक्षक 1293 संगीर अहमद
9 आरक्षक 1136 जमादार बैठा
10 आरक्षक 56 खूबचंद
11 आरक्षक 176 सुरेश भारतेन्दु
12 आरक्षक 241 लुकडू सिंह
13 आरक्षक 09 नीलकमल
14 आरक्षक 840 अश्वन कुमार
15 आरक्षक 137 दिनेश चंद्रवंशी
16 आरक्षक 605 लक्ष्मीकांत रावटे