बिहार के छपरा में जहरीली शराब से 39 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 30 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर है. जिस मशरक इलाके में घटना हुई है, वहां थानेदार रितेश मिश्रा समेत 2 लोगों को सस्पेंड किया गया है. 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं जांच के लिए SIT बनाई गई है. उधर, CM नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से लोग मरते हैं. सबको अलर्ट रहना चाहिए, क्योंकि जब शराबबंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही, जो शराब पियेगा वो मरेगा.

बिहार में शराबबंदी लागू है, लेकिन आए दिन जहरीली देसी शराब से हो रही मौतों को लेकर सरकार सवालों के घेरे में है. बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भी बीजेपी लगातार नीतीश कुमार को घेर रही है और इस पर जवाब मांग रही है. बीजेपी नीतीश कुमार से इस्तीफा भी मांग रही है. इस बीच गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया. नीतीश कुमार ने कहा कि जहरीली शराब से देशभर में लोग मरते हैं. बिहार में शराबबंदी सफल है. जो नकली शराब पिएगा वह तो मरेगा ही.

बिहार में शराबबंदी को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि सारे दल के लोगों ने मिलकर ये फैसला किया था. एक-एक लोगों ने शपथ ली थी. समाज में आप कितना भी अच्छा काम कर लें लेकिन कोई न कोई तो गड़बड़ करेगा ही. क्राइम को रोकने के लिए कानून बना है, लेकिन तो भी हत्या होती है. बीजेपी इस्तीफा मांग रही है. कह रही है इस कानून से कोई फायदा नहीं है. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी कानून से बहुत लोगों को फायदा है.

नीतीश कुमार बोले- दोषियों पर होगी कार्रवाई

नीतीश कुमार ने मीडिया से कहा कि बड़ी संख्या में लोगों ने आज शराब को पीना छोड़ दिया. महिलाओं ने क्या क्या कहा था कि जिनके पति पहले शराब पीते थे आज वो छोड़ चुके हैं बाहर से आते हैं तो सब्जी लेकर आते हैं. बच्चों को पढ़ने भेजते हैं. बहुत लोगों ने इसको स्वीकार कर लिया है. एक सवाल पर कि क्या अब एक्शन होगा. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि जो यह काम कर रहा है उसको पकड़ो. जो गरीब है और ऐसे ही कर दिया है तो उसको समझाना है.

नीतीश कुमार ने बीजेपी पर किया पलटवार

जहरीली शराब से होने वाली मौत को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी वालों से पूछिए कि जहां जहां उनका शासन है वहां जहरीली शराब से कितनी मौत हो रही है. वो लोग कुछ नहीं बोलते हैं. बीजेपी को लेकर कहा कि अभी तीन-चार महीने पहले जब वो लोग साथ थे तब ये नहीं हो रहा था.  

इसे भी पढ़ें –  छत्तीसगढ़: 18 तारीख को किसका होगा कत्ल ? ब्लाइंड मर्डर से उड़ी पुलिस की नींद, कातिल ने लाश के पास छोड़ी चिट्ठी…लिखा- सुन लो पुलिसवालों…

CG BREAKING : नागपुर-बिलासपुर वंदेभारत एक्सप्रेस में पत्थरबाजी

शादी के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, 22 लोग बुरी तरह झुलसे

Natural Farming News : मेहनत से किसान की चमकी किस्मत, 10 हजार लगाकर 5 लाख की कमाई, जानिए कैसे किया ये कमाल…