Brendan Taylor: ब्रेंडन टेलर की गितनी जिम्बाब्वे के सफल बल्लेबाजों में होती है. जनवरी 2022 में उन्हें सभी तरह के क्रिकेट से साढ़े तीन साल के लिए बैन किया गया था. उन पर आईसीसी की एंटी करप्शन संहिता के तहत 4 और अलग से एंटी डोपिंग संहित के तहत एक आरोप था, जिन्हें टेलर ने स्वीकार किया था. अब वो सजा काट चुके हैं. इसलिए दोबारा खेलने के लिए तैयार भी हैं.
Brendan Taylor: 39 साल के अनुभवी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ब्रेंडन टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी को तैयार हैं. उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 7 अगस्त से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम में जगह मिली है. ये वही टेलर हैं, जिन्होंने एक समय जिम्बाब्वे को दुनिया की बड़ी टीमों के सामने अकेले दम पर टक्कर दी थी. साल 2022 में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन के चलते उन पर साढ़े तीन साल का बैन लगा था, जो अब 25 जुलाई को खत्म हो चुका है.
क्यों लगा था ब्रेंडन टेलर पर बैन?
दरअसल, जनवरी 2022 में ICC ने टेलर पर चार बड़े नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए बैन लगाया था. उन्होंने 2019 में दिल्ली में कुछ भारतीय व्यापारियों से कथित तौर पर 15,000 अमेरिकी डॉलर लिए थे, जिनका मकसद जिम्बाब्वे में एक प्राइवेट टी20 लीग शुरू करना था. टेलर ने खुद ये माना था कि उन्हें 20,000 डॉलर और देने का वादा किया गया था, लेकिन उन्होंने इस लेन-देन की जानकारी समय पर ICC को नहीं दी, जो कि भ्रष्टाचार रोधी नियमों का गंभीर उल्लंघन के तहत आया था और उन्हें सजा मिली थी.
डोपिंग टेस्ट में भी फंसे थे ब्रेंडन टेलर
इतना ही नहीं टेलर डोपिंग टेस्ट में भी फंसे थे. उन पर सिंतबर 2021 में आयरलैंड के खिलाफ जिम्बाब्वे के एक मैच के बाद किए गए टेस्ट जे जुड़ा है. उस टेस्ट में टेलर के शरीर में कोकीन के अवशेष थे, जिसे संहिता के अनुसार नशे की लत वाले प्रतिबंधित पदार्थ के रूप में वर्गीकृत किया गया है. इस तरह वो आईसीसी की डोपिंग रोधी संहिता के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे.
अब तक कैसा रहा है करियर?
ब्रेंडन टेलर का इंटरनेशनल करियर बेहद शानदार रहा है. उन्होंने 2004 से 2021 के बीच खेले गए 205 वनडे में 6684 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 34 मैचों में 2320 रन बनाए, जिसमें 6 शतक और 12 अर्धशतक रहे, वहीं टी20 इंटरनेशनल में 859 रन उनके नाम हैं. वो तीनों फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा 17 शतक जमाने वाले खिलाड़ी हैं.
फैंस का इंतजार खत्म
अब जब उन्होंने अपना प्रतिबंध पूरा कर लिया है, तो एक बार फिर फैंस उन्हें जिम्बाब्वे की जर्सी में रन बरसाते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. उनके अनुभव और क्लास की इस टीम को सख्त ज़रूरत भी है, खासकर तब जब जिम्बाब्वे फिर से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की राह पर है. इस विकेटकीपर बैटर के आने से जिम्बाब्वे टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूती मिलना तय है.
टीम इंडिया के खिलाफ ठोका था यादगार शतक
ये वही ब्रेंडन टेलर हैं, जिन्होंने 14 मार्च 2015 के विश्व कप मुकाबले में भारत के खिलाफ यादगार शतक जमाया था. उस मुकाबले में टेलर ने 110 बॉल पर 15 चौके और 5 छक्कों के दम पर 138 रन बनाए थे. उन्होंने रवींद्र जडेजा को निशाने पर लिया था. उस मैच में जडेजा ने 10 ओवरों में 71 रन लुटाए थे. हालांकि जिम्बाब्वे वो मैच हारी थी. भारत ने 288 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए 6 विकेट से मैच अपने नाम किया था.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H