राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना अब खात्मे की ओर है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 393 नए पॉजीटिव के सामने आए हैं। वहीं 1240 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये गए। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है।

इसे भी पढ़ें ः लापरवाही! फोन पर बात करते हुए नर्स ने महिला को एक साथ लगा दिए वैक्सीन के दो डोज, तीसरी की भी की थी तैयारी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना नियंत्रण की स्थिति में है, इसीलिए धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया को भी और अधिक बढ़ाया जा रहा है। आज मात्र 393 नए पॉजीटिव केस आए हैं। जबकि एक हजार 240 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। रिकवरी रेट 98 प्रतिशत से अधिक है। संक्रमण की दर आधा प्रतिशत से भी कम है। कोरोना की तीसरी लहर के दृष्टिगत टेस्टिंग की प्रक्रिया निरंतर जारी है। कल भी 79 हजार टेस्ट किए गए।

इसे भी पढ़ें ः कमलनाथ के स्वास्थ्य में सुधार, अस्पताल में लोगों से कर रहे मुलाकात

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें