स्पोर्ट्स डेस्क. इंडिया की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरा टी-20 मुकाबला 48 रन से जीत गई है. विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे टी-20 मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट पर 179 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी खेली. जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.1 ओवर में 131 रन पर आल आउट हो गई. हर्षल पटेल और चहल ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए.

साउथ अफ्रीका के कप्तान और सलामी बल्लेबाज बावुमा का बल्ला तीसरे टी-20 में ज्यादा नहीं चला और वो सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. उनका विकेट अक्षर पटेल ने लिया. वहीं, उनके जोड़ीदार ड्वेन प्रिटोरियस ​​​​20 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हुए. उनको हर्षल पटेल ने चलता किया. दोनों सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद आए रेसी वेन डर डुसेन भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. उनको युजवेंद्र चहल ने आउट किया.

इसके बाद खतरनाक लग रहे ड्वेन प्रिटोरियस को भी चहल ने आउट किया. वो 16 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे थे. 9वें ओवर में चहल ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर रखी और गेंद ने प्रिटोरियस के बल्ले का किनारा लिया और पंत ने एक शानदार कैच लपक लिया.


कप्तान पंत ने 8 गेंद में सिर्फ 6 रन बनाए
टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत का फ्लॉप शो तीसरे टी-20 में भी जारी रहा. उनके बल्ले से 8 गेंद में सिर्फ 6 रन निकले. पिछले मैच में भी पंत का बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था और वो सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं पहले मैच में पंत के बल्ले से 29 रन निकले थे. आखिरी ओवरों में हार्दिक पंड्या का बल्ला भी खूब बोला उन्होंने 21 गेंद में 31 रन की पारी खेली.

ईशान का चला बल्ला, 35 गेंद में बनाए 54 रन
इस सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन कमाल के फॉर्म में हैं. तीसरे टी-20 में किशन ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंद में 54 रन बना दिए. उनके बल्ले से 5 चैके और 2 छक्के निकले. इस दौरान इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 154.28 का रहा.