नई दिल्ली . दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण की रोकथाम के लिए साढ़े 4 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. केंद्रीय वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के मुताबिक, केवल दिल्ली में 56.40 लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, वहीं, उत्तर प्रदेश और हरियाणा के NCR जिलों में लगाए जाने वाले पौधों की संख्या लगभग सवा 3 करोड़ है.

हरियाली लाने से खुले क्षेत्रों में प्रदूषण की रोकथाम में मदद मिलेगी. सड़कों के किनारे और उसके बीच की जगह पर पेड़-पौधे लगाने का अच्छा प्रभाव पड़ता है. इसे देखते हुए आयोग ने NCR क्षेत्र में पौधारोपण के लक्ष्य में इजाफा किया है. यूपी के एनसीआर जिलों में 1.97 करोड़ से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे. हरियाणा के एनसीआर जिलों में 1.32 करोड़ से ज्यादा और राजस्थान के एनसीआर जिलों में 42.68 लाख से ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य है. आयोग की ओर से पूरे NCR में पौधारोपण की नियमित निगरानी की जाएगी.

पौधे लगाने के लक्ष्य में इजाफा NCR क्षेत्र में पौधारोपण के लक्ष्य को लगातार बढ़ाया जाता रहा है. वर्ष 2021-22 में 28. लाख 81 हजार के लगभग पौधे लगाए गए थे. वर्ष 2022-23 में इसे बढ़ाकर 3 करोड़ 11 लाख कर दिया गया. जबकि, वर्ष 2023-24 में 3 करोड़ 60 लाख पौधे लगाए गए.