रायपुर. राजधानी पुलिस ने रायपुर के अलग-अलग इलाकों से अवैध रूप से शराब बिक्री, नशीली टेबलेट बिक्री करने और सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र से 800 पाव शराब, मंदिर हसौद क्षेत्र से 671 नग स्पाॅसमो नशीली टेबलेट और पुरानी बस्ती क्षेत्र से सटोरियों के कब्जे से 28 हजार 140 रूपए नगद और सट्टा-पट्टी जब्त किया है.
आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गांधीनगर स्थित हिस्ट्रीशीटर रवि साहू के मकान में पुलिस ने रेड मारकर मकान में अवैध रूप से 800 पाव बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरोपी रवि साहू के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई है.
नारकोटिक्स एक्ट में भी कार्रवाई
मंदिर हसौद के रहने वाले आरोपी परमानंद यादव के बस स्टैण्ड स्थित अपने पान ठेला में अवैध रूप से नशीली स्पाॅसमो टेबलेट बिक्री करते पाया गया. उसके पास से 671 नग स्पाॅसमो नशीली टेबलेट, जिसकी कीमत लगभग 4 हजार 368 आंकी गई है. आरोपी परमानंद यादव के खिलाफ धारा 21बी एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है.
जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी त्रिलोचन महानंद, लखन साहू, केशव वर्मा को सट्टा खिलाते हुए गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 28 हजार 140 रूपए नगद समेत सट्टा-पट्टी जब्त किया है. फिलहाल चारों आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.