हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी पुलिस ने आज चाकू और पाइप से हत्या की कोशिश करने वाले चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है. गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग है. दरअसल, सिविल लाइन थाना क्षेत्र के शंकर नगर स्थित सैलून में काम करने वाले वेदप्रकाश एवं खिलेन्द्र पर आरोपी मुन्ना जगत, छवि महानंद तथा उसके अन्य 2 नाबालिग साथियों ने चाकू व पाइप से जानलेवा हमला कर दिया. हमले में वेद प्रकाश के सीने के दाहिने तरफ एवं जांघ में गंभीर चोटें आई है.
मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है. पूछताछ में बताया कि पुरानी रंजिश के कारण सैलून कर्मियों पर जानलेवा हमला किया है. फिलहाल पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 1 धारदार चाकू व पाइप जब्त किया है. आरोपियों के खिलाफ सिविल लाईन में अपराध दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार आरोपी
- छवि महानंद पिता संतोष महानंद (19 साल) निवासी गांधी नगर सिविल लाइन रायपुर.
- मुन्ना जगत उर्फ राजा जगत पिता बसंत जगत (19 साल) निवासी गांधी नगर सिविल लाइन.
- दो अपचारी बालक.