लखनऊ. टेलीग्राम के जरिए एक करोड़ रुपये की ठगी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने धर दबोचा है. ठाकुरगंज पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने टेलीग्राम ऐप पर कई चैनल बनाए थे. शेयर में निवेश पर मुनाफे का लालच देकर ये आरोपी ठगी करते थे. जांच में 1 करोड़ रुपये की ठगी करने का पता चला. पुलिस के मुताबिक भूपेंद्र श्रीवास्तव नाम के शख्स से 61 हजार रुपये की ठगी हुई थी.
मुकदमा दर्ज होने के बाद जांच की कड़ी में बैंक अकाउंट की डिटेल्स खंगाली गई. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि टेलीग्राम पर उन्होंने कई चैनल बना रखे हैं. जिससे ट्रेडिंग में निवेश का झांसा देते हैं. चिह्नित व्यक्ति जब पैसे देने में आनाकानी करता है तो उसी गिरोह का एक सदस्य पुलिस अधिकारी बनकर कॉल करता है. बात नहीं मानने पर डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी जाती है. पुलिस के मुताबिक भूपेंद्र सिंह के अलावा जयपुर निवासी सतीश से 7.50 लाख, महाराष्ट्र पुणे निवासी चैतन्य कुलकर्णी से 1 लाख और पुणे निवासी आनंद से 95 लाख की ठगी की थी.
500-1000 रुपये देकर लेते थे आधार कार्ड की जानकारी
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने फर्जी आईडी पर टेलीफोन नम्बर और बैंक अकाउंट खुलवाए हैं. पूछताछ में पता चला कि 500 से 1000 रुपये देकर आधार कार्ड की डिटेल लेते हैं. जिसका इस्तेमाल सिम कार्ड खरीदने के साथ बैंक अकाउंट खुलवाने में किया जाता है. जो भी रकम ठगी से मिलती है, उसे अलग-अलग अकाउंट में डालने के बाद निकाला जाता है. जांच के आधार पर पुलिस ने मड़ियांव डिडौली निवासी अभिषेक शुक्ल, फैजुल्लागंज निवासी दिव्यांश श्रीवास्तव, अभिषेक रावत और अरविंद कश्यप को गिरफ्तार किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक