Bihar Crime: बिहार के सासाराम से एक शर्मनाक घटना सामने आई है. जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एक किशोरी से गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते 23 मार्च की है. हालांकि पीड़िता की मां ने कल 31 मार्च को प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोप है कि बीते रविवार को चार युवक एक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर किसी अनजान जगह ले गये और सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया. मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से 3 आरोपी नाबालिग बताए जा रहे हैं.
आरोपियों ने पीड़ित परिवार पर बनाया दबाव
हादसे के बाद जब पीड़ित युवती ने अपने घर आकर माता-पिता को इसकी जानकारी दी, तो सभी हैरान रह गए. वहीं, आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराना चाहा. लेकिन, इस बीच आरोपियों द्वारा लगातार पीड़ित परिवार पर दबाव बनाया जा रहा था. इसके कारण मामला कुछ दिनों तक दबा रहा. हालांकि पीड़ित परिवार ने चारों आरोपियों के खिलाफ मुफस्सिल थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पीड़ित युवती का हुआ मेडिकल
पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर नाबालिग युवती से दुष्कर्म के मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि, नाबालिग युवती से दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. चारों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. पीड़ित युवती की मेडिकल जांच कराई गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: इंसानियत शर्मसार! लूट के बाद पति के सामने पत्नी से किया गया सामूहिक दुष्कर्म
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें