ललित सिंह ठाकुर, राजनांदगांव. शहर के चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत बीते 24 जून को एक प्यापारी से लुटेरों ने 9 लाख रुपये से अधिक की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. अब पुलिस ने मामले के सभी आरोपियों को धरदबोचा है. आरोपियों के खिलाफ कई धराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.


बता दें कि, बीते 24 मई को राजनांदगांव शहर के सागर ट्रेडर्स में काम करने वाले निखिल भोजवानी ने चिखली पुलिस चौकी में एक रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, वह अपनी मोटरसाइकिल से व्यापार के रुपए लेकर खैरागढ़ क्षेत्र से राजनांदगांव आ रहा था. इसी दौरान रास्ते में राजनांदगांव के समीप कांकेतरा में मोटरसाइकिल सवार 3 अज्ञात लोगों ने उसके बैग में रखें 9 लाख 60 हजार 6 सौ 86 रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए लगभग 250 सीसीटीवी कैमरों की तलाश की, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों के हुलिए की पहचान हुई. जिसके बाद पुलिस ने राजनांदगांव शहर के शांति नगर निवासी आसिफ खान उर्फ रिंकू को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इस दौरान उसने अपने तीन अन्य साथी राजनांदगांव शहर के शंकरपुर निवासी गणेश देवांगन, नेहरू नगर चांदनी चौक रायपुर निवासी नवाब खान और आश्रम चौक रायपुर निवासी शोएब सिद्दीकी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की. पुलिस ने आरोपियों के पास से 3 लाख 2 हजार 30 रुपये और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने इन आरोपियों को विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.

मामले का खुलासा करते हुए राजनांदगांव के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटेल ने बताया कि, आसिफ खान ऑटो चालक है और उसने खैरागढ़ के एक होटल में प्रार्थी निखिल भोजवानी के पास रुपयों से भरा बैग देखा था. इसके बाद उसने लगभग एक सप्ताह तक निखिल पर नजर रखी. इस दौरान उसे मालूम हुआ कि, वह हर बुधवार को अपने व्यापार के पैसों की वसूली में गंडई, खैरागढ़ क्षेत्र आता है. तब उसने पैसों की लूट करने की योजना अपने अन्य तीनों साथियों के साथ बनाकर वारदात को अंजाम दिया.