शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के भाटागांव में गुप्त रोग डॉक्टर जीवन जलक्षत्री की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुरानी रंजिश और महिला के साथ छेड़छाड़ के चलते डॉक्टर की हत्या की गई है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गए, जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. वहीं पुलिस की टीम को सीसीटीवी की मदद से घटना के कुछ घंटे बाद ही आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी मिली.

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि एक साल पहले डाॅ. से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसकी वजह से उनके बीच हमेशा अनबन की स्थिति बनी रहती थी. कुछ दिन पहले उन्हें पता चला कि क्लिनिक में इलाज कराने गई परिचित महिला से डॉक्टर ने छेड़छाड़ किया गया था. इन्हीं दोनों बातों को लेकर हत्या करने की योजना बनाई गई थी.

मृतक डॉक्टर

गुरुवार शाम रायपुर के भाठागांव स्थित क्लिनिक में घुसकर चारों आरोपी युवकों ने डाॅ. जीवन जलक्षत्री की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आरोपी योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया और बाकी 3 आरोपियों को लोगों ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. जिनका मेकाहारा अस्पताल में इलाज करवाया गया. जिसके बाद सभी आरोपी दीपक विश्वकर्मा, अरूण ध्रुव, संजय ध्रुव उर्फ मोटू, योगेश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- राजधानी : क्लिनिक में घुसकर डॉक्टर की चाकू मारकर हत्या, CCTV में कैद हुई आरोपियों की तस्वीर 

वही मृतक डॉक्टर जीवन जलछत्री भाजपा के सक्रिय सदस्य थे. रायपुर के लाखेनगर भाजपा मंडल के पूर्व महामंत्री और चिकित्सा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी भी थे. जिससे घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश भी था.