कपिल मिश्रा, शिवपुरी। सरपंच पद की महिला उम्मीदवार के पति का अपहरण मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस अपरहण कर 2 करोड़ की फिरौती मांगने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। अपहरण का मास्टरमाइंड पड़ोस के गांव का बताया गया है।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चन्देल ने मीडिया को बताया कि नरवर थाना क्षेत्र के चकरामपुर में सरपंच पद की महिला उम्मीदवार के पति का अपरहण 19 दिसंबर की रात को बदमाशों द्वारा कर लिया गया था। बदमाशों द्वारा छोडऩे के एवज में 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी।
हालांकि पुलिस की मुस्तैदी और जंगल में की गई जबरदस्त सर्चिंग के चलते बदमाश उसे रायपुर के जंगल में बंधा हुआ छोड़ गए थे। जिसकी शिकायत नरवर थाने में दर्ज कराई गई थी।
पुलिस अधीक्षक चन्देल ने बताया कि अपरहण की साजिश रचने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपरहण का मास्टरमाइंड पास ही के गांव का था, जिसने पांच अन्य लोगों के साथ मिलकर अपरहण की साजिश रची थी। उसके द्वारा अपरहण की घटना को अंजाम दिया गया और फिरौती के तौर पर दो करोड़ की मांग की गई। सूचना के बाद पुलिस टीम को जंगल में सर्चिग के लिए तत्काल उतार दिया था। जिस वजह से बदमाश अपरह्त व्यक्ति को बंधा हुआ जंगल में ही छोड़कर भाग गए थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक