रायपुर। कांकेर में वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला के साथ मारपीट के मामले में प्रदेश भर के पत्रकारों में रोष है। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ठाकुर, गफ्फार मेमन, शादाब खान और गणेश तिवारी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

इस मामले में कांकेर एसपी एमआर अहिरे ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में चारों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किये जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि मामले में चारों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

इस मामले में कमल शुक्ला ने आरोपियों को कांग्रेस कार्यकर्ता बताया है वहीं कांग्रेस ने आरोपियों के साथ अपना नाता होने से इंकार किया है। मीडिया विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन का बयान सामने आया है जिसमें उऩ्होंने कहा था कि पार्षद कांग्रेस से निष्कासित है। पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने की वजह से उसे निस्कासित कर दिया गया है।

पार्टी प्रवक्ता आरपी सिंह का कहना है कि कांकेर में पत्रकारों के दो गुटों में आपसी झड़प की घटना सामने आई है। जिसे पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ अपराध कायम किया है साथ ही साथ 4 लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है। राज्य की भूपेश बघेल सरकार छत्तीसगढ़ में कानून का राज स्थापित करने के लिए वचनबद्ध है।