हेमंत शर्मा/ रायपुर। रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के दौरान पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. स्टेडियम में बैठकर सट्टा खिलाने के आरोप में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चार सटोरिए स्टेडियम से लाइव ऑनलाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा है.

रायपुर पुलिस ने बताया कि साइबर सेल की मदद से कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार आरोपी नागपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. आरोपी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे मैच के दौरान ऑनलाइन सट्टा  खिला रहे थे, लेकिन साइबर सेल ने आरोपियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया.

पढ़ें: हाइटेक हुआ सट्टा: BMW कार में क्रिकेट मैच का सट्टा लिखा रहे दो रईसजादे गिरफ्तार, इधर कैफे में देर रात चल रही थी नाइट शराब पार्टी, मैनेजर गिरफ्ता

अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच में खिला रहे थे सट्टा

साइबर सेल प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच चल रहा था. सभी आरोपी स्टेडियम में ही बैठकर ऑनलाइन सट्टा ख़िला रहे थे. आरोपियों के पास से मोबाइल जब्त किया गया है.

पूछताछ से हो सकते हैं कई खुलासे 

साइबर सेल प्रभारी ने बताया आरोपी राजधानी स्थित एक निजी होटल में कमरा लेकर पिछले 2 दिन से रुके हुए थे. शातिर सटोरिए प्लानिंग के साथ सट्टा खिला रहे थे, लेकिन पुलिस बीच मैच में आकर सटोरियों की खेल बिगाड़ दी. पकड़े गए आरोपियों में सुरेश मदनानी, रिंकू सिंह, राजीव कुमार जैन और सुरेश चेलवानी शामिल है. फिलहाल पुलिस अरोपियों से पूछताछ कर रही है. कई खुलासे हो सकते हैं.