स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में मुसीबत बढ़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के टॉप-4 बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट आए हैं. अभी भी भारत को जीत के लिए 100 रनों की जरूरत है. अगर भारत को यहां से मैच जीतना है तो टीम इंडिया को हार से केवल 2 ही खिलाड़ी बचा सकते हैं.

बता दें कि, भारत को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मे बने रहने के लिए बांग्लादेश को 2 -0 से सीरीज हराना होगा। हालांकि भारत ने पहला टेस्ट आसानी से अपने नाम कर लिया था. लेकिन भारत दूसरे टेस्ट मैच में मुसीबतों से घिर गया है. इस मुसीबत की वजह टीम इंडिया की शीर्ष बल्लेबाजी है. भारत को बांग्लादेश ने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने केवल 45 रनों पर ही कोहली, पुजारा, राहुल और शुभमन गिल का विकेट गवां दिया है.

इन खिलाड़ियों पर हार से बचाने की जिम्मेदारी

हालांकि, भारत को हार से बचाने के लिए खिलाड़ियों पर उम्मीद अब टिक गई है. श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत की बैटिंग अब भी आनी बाकी है. यही दो ऐसे बल्लेबाज है जो भारत को हार के मुंह से खींचकर जीत की दहलीज तक ले जा सकते हैं.दोनों ने इस मैच के पहले इनिंग में शानदार पारी खेली थी. पंत 93 रन जबकि श्रेयस 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए. दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई थी.