रामेश्वर मरकाम, धमतरी। नगर पंचायत नगरी के 4 भाजपा पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष नंदकुमार यादव (भाजपा) पर तानाशाही रवैया रखने का आरोप लगाया है. चारों पार्षदों ने निर्दलीय चुनाव लड़ा था और चुनाव जीतने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे. इन्होंने विधायक श्रवण मरकाम को अपना-अपना इस्तीफा सौंप दिया है.

पार्षदों ने खुद की पार्टी की प्राथमिक सदस्यता रद्द करने की भी मांग की है. पार्षदों के नाम लखनलाल, सन्तोष गंगेश, सन्त नेताम और चमेली बाई है.

नगरी नगर पंचायत के बीजेपी पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने नपं अध्यक्ष नंद कुमार पर आरोप लगाया है कि वर्तमान में चौदहवें वित्त आयोग के तहत निर्माण कार्यों में वे अपने चहेते ठेकेदारों को कम दर पर टेंडर दिला रहे हैं और भ्रष्टाचार कर रहे हैं. उन्होंने सड़क निर्माण में भी घोटाले का आरोप नपं अध्यक्ष नंदकुमार पर लगाया है.

इधर नंदकुमार यादव ने कहा कि उन्हें पार्षदों के इस्तीफे के बारे में कोई जानकारी नहीं है और उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है और टेंडर नियम के तहत हुआ है, चाहे तो जांच करा सकते हैं.