कुमार उत्तम/मुजफ्फरपुर: जिले के दलित बस्ती में भीषण अगलगी की घटना हुई है. इस अगलगी में 4 बच्चे जिंदा जल गए हैं. एक लड़का और 3 लड़की की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. अगलगी में 20 घर जल गए. घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुरमनी गांव की है. बताया जा रहा है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. जिसके के बाद एक के बाद एक घर में आग लग गई और धु-धुकर कई घर जलने लगे. घर से निकलकर लोगों ने किसी तरह जान बचाई. वहीं, बच्चे घर मे फंसे रह गए.
4 बच्चों का निकला शव
इस अगलगी में कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है. ग्रामीणों ने पुलिस और अग्निशमन को सूचना दिया. दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद से मौके पर चीख-पुकार मच गई है. बताया गया है कि बच्चे आग की लपटों में घिर कर जल गए. गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पीड़ित परिवार अपने बच्चों की तलाश रहे हैं. गांव की स्थिति हृदयविदारक बनी हुई है. मरने वाले 4 बच्चों का शव निकला है. पूरा गांव गमगीन हो गया है. मृतक के परिजन दहाड़ मारकर रो रहे है. दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं.
आश्रितों को मिलेगा 4-4 लाख रुपए
स्थानीय लोगों ने बताया कि राजू पासवान नामक व्यक्ति के 3 बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की. शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. मामले में डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि सिलेंडर ब्लास्ट से घटना हुई है. 4 छोटे बच्चों की मौत हुई है. अंचल अधिकारी, सीओ, वीडियो थाना पहुंच गए हैं. आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन 15 घर जल गए हैं. आपदा प्रबंधन की ओर से 4-4 लाख मृतक के आश्रितों को दिया जाएगा. जिनका घर जल है, उनको दो वक्त के भोजन का व्यवस्था दिया जाएगा. अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध कराएंगे. गृह क्षति का आकलन कराकर देंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: रेलवे की अनुमति पर अटका निर्माण, पांडेय पट्टी में उभरा जन आक्रोश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें