बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं में खाकी पर लगे आरोप पुलिस को शर्मसार करने वाले हैं. मानवता को झकझोर देने वाली घटना बदायूं के कछला पुलिस चौकी से सामने आई है. यहां भागीरथी तट कछला गंगा घाट पर स्नान के दौरान कासगंज के रहने वाले चार बच्चे नदी में डूब गए. तीन को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया, लेकिन चौथे किशोर पीयूष बुधवार दूसरे दिन भी लापता है. पीयूष की बहन रिया का दो पुलिस कर्मियों पर आरोप है कि गंगा नदी में डूब गए भाई पीयूष को बचाने के लिए मदद मांगी तो दोनों पुलिस वालों ने साफतौर पर बोल दिया, पहले बीयर खरीदने के लिए रुपए दीजिए.

इतना ही नहीं रिया की मानें तो उसने पैसे पेटीएम के जरिए उन्हें बीयर के लिए उपलब्ध कराए. तब जाकर यह पुलिस वाले पानी में उतरे मगर तब तक देर हो चुकी थी. बदायूं के कछला गंगा घाट भागीरथी तट पर गंगा नदी में स्नान करने के दौरान चार बच्चे डूबने लगे. यह सभी बच्चे कासगंज जिले के गणेश कॉलोनी के रहने वाले थे. डूबने वालों में रिया, सिया, और पीयूष अपनी मां पूजा पत्नी धर्मेन्द्र और चौथी बच्ची पायल मां रानी पत्नी मूल चंद्र के साथ गंगा सप्तमी पर स्नान करने आई थीं. इस दौरान चारों बच्चे पहले गंगा नदी में स्नान करने चले गए. रानी और पूजा बच्चों के कपड़ों की देखभाल के लिए गंगा किनारे बैठ गईं.

इसे भी पढ़ें – दहेज के लिए सिपाही ने करंट देकर ली पत्नी की जान, फिर शव को फांसी पर लटकाया, इस तरह हुआ खुलासा

बच्चे नहाने के दौरान गहरे पानी में पहुंच गए और भंवर में फंस गए. चीख-पुकार सुनकर स्थानीय गोताखोर पहुंच गए. आनन-फानन में कड़ी मशक्कत के बाद तीन बच्चे बचा लिए गए, लेकिन पीयूष का कोई पता नहीं चला.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक