कोरबा. पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल बीती रात कोरबा शहर में रात्रि गश्त व्यवस्था की जांच करने निकले थे. जहां रात्रि गश्त व्यवस्था में तैनात 4 कर्मचारियों की लापरवाही देखने को मिली. जिसके बाद चारो को लाइन अटैच कर दिया. वहीं रात्रि में गश्त व्यवस्था दुरुस्त रखने हेतु जिम्मेदार 2 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.
बता दें कि पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने रात को गश्त के दौरान लापरवाही पाए जाने पर लाइन अटैच कर दिया है. वहीं रात में गश्त पर मुस्तैदी से ड्यूटी करते पाए गए कर्मचारी को 100 रुपए नगद इनाम से भी पुरस्कृत किया गया.
वहीं गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पाया कि चौकी प्रभारी सीएसईबी और चौकी प्रभारी मानिकपुर ने रात के गश्त में पॉइंट ड्यूटी पर कर्मचारियों को नहीं लगाया था. मात्र वाहन पेट्रोलिंग के लिए लगाया था. चौकी प्रभारियों द्वारा बरते गए लापरवाही पर भी पुलिस अधीक्षक ने जवाब मांगा है.
लाइन अटैच किए गए कर्मचारी
1- आरक्षक – डोमन मधुकर थाना बालको
2- आरक्षक – अश्विनी कुमार मरार थाना बालको
3- आरक्षक – चंद्रहास कश्यप चौकी रामपुर
4- आरक्षक – अश्विनी ओगरे चौकी रामपुर
इसे भी पढ़ें- नाबालिग का अपहरण कर मांगी 50 लाख की फिरौती, फिर पकडे जाने के डर से कर दी हत्या, 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ कीखबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरेंEnglish में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक