Bihar News: बिहार के बक्सर जिले में पुलिस विभाग के भीतर चल रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एसपी शुभम आर्य की सतर्कता रंग लाई है। दरअसल बिहार के बक्सर जिले में पुलिस ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए चार सिपाहियों को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। ये सभी सिपाही पुलिस भर्ती के दौरान मेडिकल फिटनेस प्रक्रिया में उम्मीदवारों से पैसे मांग रहे थे।
SP को मिली थी सूचना
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब किसी ने इसकी जानकारी सीधे बक्सर के एसपी शुभम आर्य को दी। सूचना मिलते ही एसपी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) की अगुवाई में एक टीम बनाकर जांच शुरू करवाई।
3.5 लाख नकद बरामद
जांच में यह साफ हो गया कि चारों सिपाही मेडिकल फिटनेस के बदले हर उम्मीदवार से 10,000 रुपये रिश्वत ले रहे थे। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया। पुलिस ने मौके से 3.5 लाख रुपये नकद बरामद किए और 1.6 लाख रुपये की ऑनलाइन लेन-देन की जानकारी भी मिली है।
एसपी के निर्देश पर चारों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया और अब उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक अहम कदम माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: मुंह में गोली मारकर युवक की निर्मम हत्या, बगीचे में बिना कपड़ों के मिली लाश, घर का इकलौता था मृतक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें