Bihar News: 4 दिनों पहले दानापुर एसडीओ दिव्य शक्ति के द्वारा मनेर में अतिक्रमण को लेकर नगर परिषद कार्यालय में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यपालक पदाधिकारी, सीओ व अन्य अधिकारियों के साथ हुई बैठक और निरीक्षण के दौरान 24 घंटे में अतिक्रमण हटाने के निर्देश के 4 दिन बीत चुके है. एसडीओ के निर्देश के बावजूद मनेर में अतिक्रमण की स्थिति लगातार जारी रही. 4 दिन बीतने के बाद भी प्रशासन का अतिक्रमण हटाओ अभियान नहीं चला.
अधिकारियों ने कर दिया अनसुना
एसडीओ के निर्देश को स्थानीय अधिकारियों ने अनसुना कर दिया है, जबकि दानापुर एसडीओ ने नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कार्यपालक पदाधिकारी समेत अंचलाधिकारी के साथ अतिक्रमण को लेकर किए गए बैठक में कड़े लफ्जों में 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटाने का निर्देश नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को दी थी, लेकिन एसडीओ के निर्देश नगर परिषद के अतिक्रमण वाले जगह पर दूर-दूर तक नहीं दिखी.
लोगों को हो रही जाम की समस्या
मनेर पड़ावपर, थाना के पास, आरएनएस स्मारक, मनेर हाई स्कूल सहित अन्य जगहों पर बने अवैध ऑटो से और सड़क के किनारे फल दुकानदारों, सब्जी दुकानदारों, गुमटी संचालक, चाय दुकानदारों के द्वारा किए गए अतिक्रमण से एनएच- 30 पर, बस्ती मार्ग, हल्दी छपरा संगम मार्ग पर जाम की समस्या कायम है. हर रोज सुबह से लेकर देर शाम तक लोग जाम की समस्याओं के बीच से गुजर रहे है. स्कूल बस, एम्बुलेंस, पुलिस गाड़ी सहित राहगीर व अन्य गाड़िया जाम में फंसी रहती है, लेकिन इस समस्या से अब तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निजात नही दिलाया गया है.
हटाया गया अवैध ऑटो स्टैंड
जिसे लेकर नगरवासी उमेश कुमार और आशा देवी ने बताया कि प्रशासन की ओर अतिक्रमण व अवैध ऑटो स्टैंड हटाया गया, लेकिन एक ओर अतिक्रमण व अवैध ऑटो स्टैंड को पुलिस और पदाधिकारियों की टीम हटाती है. कुछ देर के बाद फिर स्थिति वही हो जाती है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ऐसे कुछ लोग ,है जो कि सड़क के किनारे कब्जा व अतिक्रमण कर कई फुथपाथी दुकानदारों को दुकान चलाने के लिए देते है. उसके बदले फुटपाथी दुकानदारों से 3 से 4 हजार रुपए हर महीने किराया लेते है और उन्हें सुरक्षा प्रदान करते है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें