MP Road Accident: मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में हुए सड़क हादसों में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। जहां सागर में दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में महिला सहित तीन लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं उज्जैन में दो मालवाहकों की भिड़ंत में एक की जान चली गई। इधर शहडोल में एक तेज रफ्तार ट्रक घर में जा घुसा। इस घटना में दो लोग घायल हो गए।

दिनेश शर्मा, सागर। सागर के जरूआखेड़ा के रहने वाले रामजी बरोलिया कार से अपने परिचीत सोनू रजक के साथ खुरई ओर से अपने गांव जरूआखेड़ा आ रहे थे। वहीं सागर से आ रही दूसरी कार में खुरई के रहने वाले सचदेव अपनी पत्नी सरिता, बेटी ममता और ड्राइवर राहुल के साथ खुरई जा रहे थे। इसी दौरान ठाकुर बाबा मंदिर के पास दोनों कारों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में रामजी बरोलिया और दूसरी कार में सवार राहुल और ममता की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए। दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों कों 108 एंबुलेंस से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया जहां उनका इलाज जारी है।

MP में तेज रफ्तार का कहर: पन्ना में खाई में गिरी बाइक, युवक की मौत, मुरैना में ट्रैक्टर ने टोल बूथ को मारी टक्कर, महिला कर्मचारी गंभीर घायल

उज्जैन में बस और आयसर की टक्कर में एक की मौत

अजय नीमा, उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बालोदा कोरन के पास बस और आयसर मे जोरदार भीड़त हो गई। बताया जा रहा है कि बस चालक ओवरटेक करने के चक्कर में आईसर से टकरा गया। इस हादसे में आयशर चालक जुझार सिंह पवार की मोके पर ही मौत हो गई। वही बस में सवार कुछ लोगों को मामूली चोट आई हैं। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची भाटपचलाना थाना पुलिस ने डायल 100 की मदद से मृतक के शव को बड़नगर शासकीय अस्पताल भेजा। जहां मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, वही एक्सीडेंट के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

शहडोल में तेज रफ्तार हाइवा घर मे घुसा

अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले में विचारपुर अल्ट्राटेक कोल माइंस से कोयला लेकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रेलर नर्सरहा डिपो के पास एक घर मे जा घुसा। इस हादसे में मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं हादसे के वक्त घर में सो रहे दो लोग मलबे में गए। इनमे एक युवक कृष्णा यादव को गंभीर चोट आई है। हादसे के बाद उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus