नई दिल्ली । उल्हासनगर में शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे बड़ा हादसा हुआ है. जब एक इमारत की चौथी मंजिल का स्लैब गिर गया. 4 लोगों की मौत हो गई. कई लोग मलबे में दबे बताए जा रहे हैं. स्लैब ढहने से मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है.
इमारत ढहने से 4 की मौत
दरअसल, महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में शनिवार को एक आवासीय इमारत के स्लैब ढहने से 4 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक स्लैब ढहने से मरने वालों में एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है.
11 लोगों को निकाला गया सुरक्षित
इस हादसे के बाद कम से कम 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. ठाणे नगर निगम के स्थानीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि घटना दोपहर करीब 1 बजकर 40 मिनट पर चार मंजिला आवासीय इमारत में हुई. उन्होंने कहा कि चौथे तल का छज्जा गिरने के बाद बाकी तलों के छज्जे भी गिरते चले गए थे.
अधिकारी ने कहा स्थानीय दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिये स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां कुछ लोगों का इलाज चल रहा है जबकि कुछ लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material