हर्षराज गुप्ता, खरगोन। इस वक्त की बड़ी खबर मध्यप्रदेश के खरगोन जिले से आ रही है। त्योहारी सीजन में मिलावटी सामान पर नकेल कसने के लिए मॉडर्न डेयरी पर 4 विभागों ने एक साथ छापा मारा है। मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत 4 विभागों ने एक साथ छापामारा कार्रवाई की है। डेयरी से 650 किलो मिल्क पाउडर समेत 1400 किलो नाइट्रिक एसिड और 2100 किलो सल्फ्यूरिक एसिड जब्त किया गया है। एसिड के 127 खाली डिब्बे भी मिले हैं। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

वसूलीबाज खाकी वर्दी वाले रिश्वतखोर का VIDEO: शहर के एंट्री प्वाइंट पर ट्रकों से वसूली करने पर दो सिपाही सस्पेंड, सीएसपी ने जांच के दौरान खुद बनाया था वीडियो

दरअसल त्योहारी सीजन में बड़े पैमाने पर नकली सामान बाजार में खपाए जाते हैं। इसे देखते हुए खऱगोन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने जिले में ‘मिलावट से मुक्ति अभियान’ शुरू किया है। अभियान के तहत गुरुवार देर शाम -कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के नेतृत्व में टीम गठित कर 4 विभाग ने मॉडर्न डेयरी में छापा मारा।

इलेक्शन जीतने के बाद पंचों के बदल गए जेंडर ! चुनाव जीतीं महिलाएं, शपथ लिए पुरुष, सचिव ने दी ये सफाई

इस दौरान डेयरी से 650 किलो मिल्क पाउडर समेत 1400 किलो नाइट्रिक एसिड और 2100 किलो सल्फ्यूरिक एसिड जब्त किया गया है। एसिड के 127 खाली डिब्बे भी मिले हैं।प्राथमिक तौर पर दूध में मिलावट का मामला सामने आया है। सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जाएंगे। इंडस्ट्रीज से जब्त 650 किलो मिल्क पाउडर की कीमत 1 लाख 95 हजार रुपए है। मामले की जांच जारी है।

मनचले की चप्पल से पिटाई का LIVE VIDEO: ऑटो में बैठी युवती से भीख मांगने के दौरान की छेड़छाड़, युवती ने बीच सड़क पर चप्पलों की बरसात की, आधे घंटे तक चला ड्रामा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus