पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा– कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गीदम के आकस्मिक निरीक्षण दौरे में पहुंचे थे. इस दौरान कार्यालय में अनुपस्थित 4 डॉक्टर और 4 स्टॉफ नर्स अस्पताल से नदारत थे. सभी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिनों केे भीतर उपस्थित होकर लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने निर्देशित किया है. उन्होने जारी आदेश में कहा है कि कार्यावधि में अनुपस्थिति शासकीय कार्य के दौरान काम में अरूचि लापरवाही को दर्शाता है.

यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विपरीत है. इस लापरवाही के कारण संबंधितों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही कर एक दिवस का अकार्य दिवस घोषित कर वेतन कटौती किया जाए. नियत समय-सीमा में संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं मिलने की स्थिति में एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधितों की होगी.

ये डॉक्टर और नर्स थे अनुपस्थित

सीएचसी गीदम में निरीक्षण के दौरान खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सूर्या गुप्ता, दंत चिकित्स डॉ अंकुर विहान, मेडिकल ऑफिसर डॉ अभय शर्मा एवं डॉ रमेश डड़सेना सहित स्टॉफ नर्स कुमारी स्वीटी मांझी, कुमारी विघा रात्रे, कुमारी संगीता रात्रे तथा कुमारी वंदना आर्या अनुपस्थित पाये गये थे.