रमेश सिन्हा, पिथौरा। महासमुंद जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई की है. ओडिशा से मध्यप्रदेश ले जा रहे गांजा तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश किया है. अंतरराज्यीय सीमा चौकी पर कार्रवाई करते हुए चार गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने उनके कब्जे से 80 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जिसे ओडिशा से मध्य प्रदेश के रीवा ले जाया जा रहा था. जब्त गांजे की कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है. सिघोंडा पुलिस ने बोलेरो वाहन को भी जब्त किया है.

गांजा तस्करी के इस बड़ी कार्रवाई को लेकर अंतरराज्यीय चेक पोस्ट पर बल लगाकर वाहनों की जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक लाल रंग की एमपी पासिंग बोलेरो वाहन वहां पहुंची. जिस पर चालक के रूप में मध्य प्रदेश के रीवा निवासी शैलेंद्र कुमार पटेल बैठा हुआ था.

इसके साथ ही तीन अन्य भी उस वाहन में बैठे हुए थे. उनसे पूछताछ करने और वाहन की तलाशी लेने पर पिछले सीट के नीचे 80 नग बैकेटों में भरा हुआ 80 किलोग्राम गांजा भराव पाया गया.

जब्त कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है. आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपियों को जेल भेज दिया है.