अभिषेक राज/गया: जिले के एक ही गांव की 4 युवतियां पिछले हफ्ते से लापता थी. इसे लेकर गया के लुटुआ थाने में मामला दर्ज कराया गया था. इस मामले में गठित एसआईटी को बड़ी सफलता हासिल हुई है और चारों युवतियों की बरामदगी हरियाणा से कर ली गई है. इन युवतियों को पहले दिल्ली ले जाया गया था. इसके बाद हरियाणा में रखा गया था. अपराधियों द्वारा चारों युवतियों को किसी दूसरी गतिविधियों में धकेलने की साजिश थी, किंतु ऐन वक्त पर पुलिस की छापेमारी के बीच लड़कियों को हरियाणा से बरामद कर सुरक्षित उनके घर लाया गया है.
चारों युवतियां हरियाणा से बरामद
गत 25 नवंबर से गया के लुटुआ थाना अंतर्गत नागोबार की रहने वाली 4 युवतियां अचानक लापता थी. सभी युवतियों की खोजबीन की जा रही थी, लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा था. परिवार-गांव के लोग काफी डरे हुए थे. इसके बीच 29 नवंबर को लुटुआ थाना में यह मामला पहुंचा. इस तरह का मामला सामने आते ही लुटुआ थानाध्यक्ष हरकत में आ गए. थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी एसएसपी गया आशीष भारती को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया और फिर विशेष टीम की सक्रिय कार्रवाई में चारों युवतियों को हरियाणा से बरामद कर लिया गया है.
चारों को हरियाणा ले गए थे तस्कर
सभी युवतियों को पहले दिल्ली ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें हरियाणा लाया गया था. अपराधियों की मंशा क्या थी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन पुलिस को पूरी आशंका है कि इन चारों युवतियों को किसी दूसरी गतिविधियों में धकेलने की तैयारी थी. इस मामले की पूरी जांच पुलिस की टीम के द्वारा की जा रही है. मामले में गया के कोठी थाना क्षेत्र के रहने वाले दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
युवक भागने की करने लगा कोशिश
हरियाणा में जहां लड़कियों को रखा गया था, वहीं से दीपक कुमार की गिरफ्तारी की गई है. इस मामले में सिवान के एक शख्स की तलाश हो रही है. मिसिंग युवतियां हरियाणा के आसौदा थाना के जखोड़ा से बरामद की गई है. जखोड़ा में गया पुलिस की विशेष टीम जब पहुंची, तो वहां से एक युवक भागने की कोशिश करने लगा, जिसे पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. टेक्निकल तरीके से किए गए अनुसंधान के कारण पुलिस मिसिंग युवतियों तक पहुंची और सभी की बरामदगी कर ली.
‘चारों युवतियों की हुई है बरामदगी’
लुटआ थाना में 4 युवतियों की लापता का मामला सामने आया था. इसे गंभीरता से लिया गया और तुरंत अनुसंधान शुरू किया गया. तकनीकी अनुसंधान में युवतियों के हरियाणा में होने की बात सामने आई, जिसके बाद छापेमारी की गई और सभी की बरामदगी कर उन्हें सुरक्षित घर लाया गया है. मामले में एक की गिरफ्तारी हुई है. सिवान के शख्स की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर का पेपर लीक, 37 गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें