नीरज उपाध्याय/सारण: बिहार के पकड़ौआ विवाह के बारे में तो सभी जानते हैं, अब एक नया मामला सामने आया है. शादी के लिए लड़कियों का अपहरण किया जा रहा है. सारण जिला अंतर्गत तरैया थाना क्षेत्र में 4 अलग-अलग गांवों से 4 लड़कियों का शादी की नीयत से अपहरण करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्थानीय थाना में 4 अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.
तरैया गांव
पहली घटना तरैया गांव की है, जहां एक लड़की की मां ने गांव के ही कुंदन साह पर उसकी बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से अपहरण करने का आरोप लगाया है. पीड़िता की मां ने तरैया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
भागवतपुर गांव
दूसरी घटना भागवतपुर गांव में हुई. घर में बारात आई हुई थी, उसी दौरान लड़की शौच के लिए बाहर गई और फिर वापस नहीं लौटी. लड़की की मां ने झुन्नु प्रसाद, बद्री प्रसाद और बोतल प्रसाद नामक 3 लोगों पर अपहरण का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में इन पर लड़की को बहला-फुसलाकर शादी की नीयत से ले जाने का आरोप दर्ज किया गया है.
गलिमापुर गांव
तीसरी घटना गलिमापुर गांव की है. लड़की की मां ने अपने ही पड़ोसियों पर उसकी बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाया है. प्राथमिकी में विकास राउत, हरेश राउत, चांदनी कुमारी और ऋतु कुमारी को आरोपित किया गया है. पीड़िता के अनुसार उसकी बेटी शौच के लिए घर से बाहर गई थी, तभी इन पड़ोसियों ने शादी की नीयत से उसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया.
गलिमापुर गांव
चौथा मामला भी गलिमापुर गांव से ही जुड़ा है. इस बार लड़की के पिता ने एकमा गांव के रोहित शर्मा पर उनकी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है. पीड़िता के पिता के अनुसार उनकी बेटी तरैया बाजार गई थी, जहां से रोहित शर्मा ने उसे शादी की नीयत से अगवा कर लिया.
पुलिस कर रही छापेमारी
तरैया थाने के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि चारों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सभी घटनाओं के पीछे शादी की नीयत से अपहरण का उद्देश्य प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: नेता प्रतिपक्ष का CM को अल्टीमेटम, BPSC की 70वीं परीक्षा के अभ्यर्थियों के समस्या का करें समाधान
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें