अमित शर्मा, श्योपुर. तेज उफान नदी के किनारे नहाते समय 4 बालिकाएं पानी के तेज बहाव में बह गई, जिनमें से एक को मौके पर मौजूद लोगों ने सकुशल बाहर निकाला, जबकि दूसरी की मौत हो गई. अभी दो बालिकाएं लापता हैं, जिनकी तलाश गोताखोर और पुलिस की टीम कर रही है.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई बारिश की वजह से सीप नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिसे देखने और नदी के पानी में नहाने के लिए शनिवार को मयापुर गांव के ग्रामीण और बच्चे नदी के किनारे पहुंच गए. नहाने के दौरान 4 बच्चियां नदी के तेज बहाव में बहने लगी, जिन्हें देखकर ग्रामीणों ने नदी में छलांग लगा दी और एक बच्ची को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया.
लापता दो बच्चियों का नहीं मिल पाया सुराग
ललिता नाम की दूसरी बच्ची की मौत हो गई. रानी और रीना का कई घंटों बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है, जिनकी तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है. देहात थाना पुलिस ने मृतक बालिका ललिता के शव का पीएम करवाकर अन्य बच्चियों की तलाश तेज कर दी है. एएसपी प्रेमलाल पुर्बे का कहना है कि नदी पर नहाते समय यह घटना हुई है. एक बच्ची के शव को बाहर निकाल लिया गया है, जबकि दो की तलाश की जा रही है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक