लखनऊ. राज्य शासन ने आईपीएस अफसरों का तबादला हुआ है. जिसमें 4 अधिकारियों को यहां से वहां किया गया है. जारी सूची के मुताबिक विपिन कुमार मिश्रा IG अभिसूचना मुख्यालय बनाए गए हैं. हेमंत कुटियाल डीआईजी एसएसएफ बनाए गए हैं. साथ ही उन्हें DIG जेल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : UP IPS Transfer : यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, 16 IPS अफसरों का ट्रांसफर, कई जिलों के पुलिस कप्तान बदले

इसके अलावा लाल भरत पाल सेनानायक 25वीं वाहिनी PAC रायबरेली बनाए गए हैं. कमलेश बहादुर सेनानायक 49वीं वाहिनी PAC नोएडा बनाए गए हैं.