पंजाब में लगातार पुलिस द्वारा विभिन्न स्थानों से हेरोइन बरामद करने का सिलसिला जारी है। जिले में ड्रग तस्करी रैकेट का पर्दाफाश करते हुए हेरोइन बरामद करने में सफलता हासिल हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एस.एस.ओ.सी.) की टीम ने पिछले दिनों पकड़े गए नशा तस्करों से जांच दौरान 4 किलो हेरोइन बरामद की है।

गौरतलब है कि गत 3 अगस्त को नशा तस्करों से 6 किलो हेरोइन व 1.5 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की गई थी।

4 kg heroin recovered during investigation from drug smugglers

आरोपी की पहचान शिंदर सिंह निवासी मैहतपुर जालंधर के रूप में हुई, जिसके खिलाफ पहले भी एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज है। आरोपी से रिमांड के दौरन पूछताछ करने पर अतिरिक्त 4 किलोग्राम हेरोइन रिकवर की गई है। डीजीपी ने बताया अब तक इस मामले कुल 10 किलोग्राम हेरोइन व 1.5 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद की गई है।

इस संबंधी पंजाब डी.जी.पी. गौरव यादव ने ट्वीट भी शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, ''एक फॉलो-अप रिकवरी में, काउंटर इंटेलिजेंस ने सीमा पार ड्रग तस्करी रैकेट से अतिरिक्त 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, हमारी टीमें ड्रग सप्लाई की चेन को तोड़ने के लिए आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए काम कर रहीं हैं।'' उन्होंने बताया कि एस.एस.ओ.सी. को सूचना मिली थी कि आरोपी शिंदर सिंह अपने साथियों सहित सतलुज नदी के रास्ते तस्करों द्वारा बार्डर पार से भेजी हेरोइन खरीदी है। इस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित उसे गिरफ्तार कलर लिया गया।