प्रभाकर सिंह सोमवंशी, कटनी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसे में असमय लोगों की मौतें हो रही है। अभी बरसात के सीजन में बारिश के कारण सड़क हादसे भी बढ़ गए है। ताजा मामला कटनी जिले का है जहां सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। हादसे में घायल लोगों को उपचारार्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसा कटनी के सुर्खी टैंक के पास एनकेजे थाना क्षेत्र का है। कार और तेज रफ्तार बस में सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई है। चारों घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बस में सवार कुछ घायल यात्रियों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है। बस कहां से आ और जा रही थी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इसी तरह मृतकों के नाम और पते की भी जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

कांग्रेस विधायक और पुलिस के बीच नोक-झोंकः ‘सबसे पहले मुझे मारो’, पुलिस की मार से बेइज्जती नहीं होती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m