मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन एक्सीडेंट की खबरें सामने आ रही है। ताजा मामला आगर मालवा और सिवनी जिले का है, जहां सड़क दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले नर्मदापुरम जिले में भी सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। बता दें कि अभी हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हादसों से बचाने के लिए यातायात पुलिस 50 दिनों के लिए विशेष अभियान चला रही है। इस बीच हो रहे सड़क हादसों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
आगर मालवा में ट्रक से भिड़ कर बाइक से टकराई कार, 3 की मौत
मनीष मारू, आगर मालवा। जिले के नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे में बाइक चालक और कार सवार 2 लोगों की मौत हो गई। जिला हॉस्पिटल चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात नेशनल हाइवे के सुसनेर मार्ग पर मोयाखेड़ा जोड़ पर इंदौर की तरफ से आ रही कार ट्रक से भिड़ गई, इसके बाद कार पलटते हुए सुसनेर तरफ से आ रही बाइक से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार बालूसिंह पिता निर्भयसिंह 30 वर्ष, जगदीश पिता गंगाराम 40 वर्ष निवासी रुगनाथ पूरा जिला राजगढ़ और अर्जुन पिता रमेश कुम्भकार 28 वर्ष निवासी अयोध्याबस्ति आगर की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं कार सवार कालूसिंह पिता बिरमसिंह, सुल्तान पिता रतनलाल और जसवंत पिता मोहनलाल सभी निवासी रूगनाथ पूरा थाना भोजपुर, तहसील खिलचीपुर जिला राजगढ़ गंभीर घायल हो गए जिनका जिला हॉस्पिटल आगर में उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार सवार इंदौर से एक बीमार के हालचाल पूछ कर लौट रहे थे, वहीं बाइक सवार सुसनेर से मार्केटिंग कार्य कर आगर लौट रहा था। मृतकों के जिला हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया है कोतवाली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
सिवनी में सड़क हादसे में घायल शख्स ने अस्पताल में तोड़ा दम
निशांत राजपूत, सिवनी। इधर सिवनी में भी सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत होने की खबर सामने आई है। मृत व्यक्ति का सिवनी के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन वो अपनी जिंदगी की जंग हार गया। 23 नवंबर को को महाराष्ट्र बॉर्डर के पास पिपरवानी गांव के पास सड़क हादसा हुआ था, जिसमे एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी थी। इस दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हुआ था, इलाज के दौरान आज उसने भी दम तोड़ दिया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक