बाराबंकी. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया है. सड़क किनारे खड़ी एक बस में एक टेम्पो ट्रेवलर टकरा गई. इस हादसे में तीन पुरुष समेत एक महिला की मौके पर मौत हो गई है. वहीं 19 लोग घायल हुए हैं.

जानकारी के मुताबिक घायलों को लखनऊ गोसांईगंज के अस्पताल लाया जा रहा है. ये सभी लोग महाराष्ट्र के रहने वालने बताए जा रहे हैं. जो महाकुंभ से स्नान करके अयोध्या जा रहे थे. इस टेम्पो ट्रेवलर में 23 लोग सवार थे.

इसे भी पढ़ें : हाइवे, हादसा और हड़कंपः श्रद्धालुओं से सवार 2 कारों के बीच जोरदार भिड़ंत, मची चीख-पुकार, 14 घायल, 7 की…

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने टेंपो ट्रैवलर में फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने वाहनों को एक्सप्रेसवे से हटवाया. सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.